नई दिल्ली। सोनी ने नए एसआरएस-एक्सबी12 पोर्टेबल स्पीकर पेश किए। सोनी के स्पीकर्स की लोकप्रिय एक्स्ट्रा बासज्ज् सीरीज के डीप और पंची साउंड का अनुभव लें। स्पीकर्स की आईपी67 रेटिंग है जिसका मतलब है कि इन पर पानी और धूल का कोई असर नहीं होता। 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ डिटैचेबल स्ट्रैप होने की वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी टांग सकते हैं और सफर में अपने यूजिक का आनंद लेते रह सकते हैं। एक्सबी12 की रबर जैसी कोटिंग है जो आपके स्पीकर को पूरी तरह से ट्रैवेल प्रूफ बनाती हैं। एसआरएस-एक्सबी12 कॉ पैक्ट, वॉयरलेस और कहीं भी ले जाने के लिए बना है। आपकी पार्टी में जान डालने के लिए 2 स्पीकर्स वॉयरलेस तरीके से कनेक्ट करें। स्टीरियो साउंड के लिए दो स्पीकर्स को वॉयरलेस तरीके से कनेक्ट करें। एसआरएस-एक्सबी12 पोर्टेबल स्पीकर भारत में सोनी के सभी सेंटर्स पर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर और ई-कॉमर्स पोर्टलों पर उपलब्ध है।
Tags hindi news for sony bass speakers hindi samachar for sony speakers sony news for speakers sony speakers news
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …