नई दिल्ली। नए युग के चार, बेहतरीन कलाकार, ओफ, सवेरा, बुर्रा और यशराज भावनाओं से ओतप्रोत, ‘दिल मेरा’ रिलीज़ करने के लिए एक साथ आए हैं। पंजाबी, हिपहॉप, और इलेक्ट्रॉनिक तत्वों का सुगम फ्यूज़न पेश करते हुए यह अद्वितीय रचना अपनी गहन शैली के साथ पूरी दुनिया के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगी। परंपराओं को तोड़ते हुए ‘दिल मेरा’ प्यार, नुकसान, और मुक्ति की अद्भुत शक्ति की एक दिलचस्प कहानी पेश कर रहा है।
इस गीत की रचना, लेखन और परफॉर्मेंस ओफ, सवेरा, बुर्रा, और यशराज द्वारा किए गए हैं। इसका ट्रैक ऐसे दिल के सफर का चित्रण करता है, जो बार-बार टूटा है, और जीवन में अपार पीड़ा से गुजरा है, जिससे उसका विश्वास चूर-चूर हो गया है। यह गीत संदेश देता है कि भले ही व्यक्ति कमजोर और परास्त महसूस करे, लेकिन फिर भी किसी बड़ी चीज़ में विश्वास की एक किरण मौजूद होती है, जो कोई बड़ी शक्ति या फिर चमत्कार का क्षण होती है। उस क्षण में हृदय फिर से शक्ति प्राप्त करना शुरू करता है और उसे अहसास होता है कि इस ब्रह्मांड ने उसके लिए कोई और योजना बनाई है। ‘‘दिल मेरा’’ में उम्मीद की इस किरण को पेश किया गया है कि एक टूटा हुआ व्यक्ति किस प्रकार फिर से पूर्ण होना शुरू करता है, और एक बार फिर से जीवन की खूबसूरती में विश्वास करना शुरू करता है। अपने जीवंत सामंजस्य और शैली की ओर झुकाव वाले दृष्टिकोण के साथ ओफ, सवेरा, बुर्रा, और यशराज का यह गठबंधन उतना ही दिलचस्प है, जितना सार्थक है।
इस गीत के बारे में ओफ ने बताया, ‘‘दिल मेरा के साथ हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे, जो दायरों के पार सभी के जीवन से जुड़ा हो। यह कोई आम ट्रैक नहीं है, बल्कि भावनाओं का एक सफर है, जिससे हम सभी गुजरते हैं। हमें उम्मीद है कि श्रोताओं को हमारे संगीत से सांत्वना और प्रेरणा मिलेंगे, और ‘दिल मेरा’ ऐसा साउंडट्रैक बन जाएगा, जो उन्हें ढाढस देकर पुनः उत्साह प्रदान करेगा तथा आप इसकी धुनों को महसूस करने लगेंगे।’’
सवेरा ने कहा, ‘‘दिल मेरा के लिए इन बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था। हम सभी ने इसे अपना-अपना स्पर्श दिया और एक ऐसा गीत बनाया जो श्रोताओं के दिल को छू लेगा। हमने इस गीत को पूरी शिद्दत से बनाया है और मेरा मानना है कि इसमें लोगों के दिलों में उतर जाने की शक्ति है।’’
पंजाबी पॉप का प्रयोग हर किसी को आएगा पसंद
बुर्रा ने उत्साह के साथ कहा, ‘‘दिल मेरा मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत है। विपश्यना से आने के बाद, मैं खुद अपनी शक्तियाँ केंद्रित करने और संपूर्ण महसूस करने का प्रयास कर रहा था। कबीर, सवेरा और मैं कॉल पर आए और वहाँ से सबकुछ अपनेआप होता चला गया। अपनी अद्भुत कविता के साथ यशराज के शामिल हो जाने से हमारी इस कल्पना को शक्ति मिल गई। सुकून देने वाली ऊर्जा और इसमें शामिल हर व्यक्ति की शुद्धता ने मुझे इस गीत की ओर आकर्षित किया, मुझे उम्मीद है कि मेरा यह पंजाबी पॉप का प्रयोग हर किसी को उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें आया है।’’
यशराज ने कहा, ‘‘दिल मेरा के लिए हम एक नए क्षेत्र की ओर जाना चाहते थे। हमने अपने पिछले काम से अलग जाकर एक ऐसा जादू उत्पन्न किया है, जो विभिन्न कलाकारों के एक साथ आने से उत्पन्न होता है। यह गठबंधन हमारे फैंस को कुछ नया व आकर्षक देने का एक अवसर है। मुझे उम्मीद है कि हमारे श्रोता इस परिवर्तनकारी सफर को पसंद करेंगे।’’