नई दिल्ली. सोनी कंपनी ने भारत में नया कार ऑडियो वीडियो रिसीवर लॉन्च किया है। एक्सएवी एएक्स 5000 की कीमत 24,9 9 0 रुपए है। यह डिवाइस 6.95 इंच की टच स्क्रीन के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि ट्रेवल करते हुए इसे नेविगेशन, फोन कॉल और म्यूजिक यूज किया जा सकता है। इसे एंड्रॉइड और एप्पल कार प्ले के माध्यम से यूज किया जा सकता है। डिवाइस में एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा है जिससे ऑटोमेटिक निर्देश प्राप्त किए जा सकते हैं। नया सिस्टम १७.६ सेंटीमेटर आड़ा तिरछा नहीं बल्कि सपाट डिसप्ले है। इसमें स्टेज ऑर्गेनाइजर भी है जिसमें स्पीकर डैशबोर्ड पर रहने पर ध्वनि के साथ ईमेज दिखाई देती है। इसके साथ ही इसमें वेक अप फीचर है साथ ही डुअल यूएसबी पोर्ट है।
