नई दिल्ली। सोनालीका (Sonelika tractors) ने नवंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी की। इस त्योहारी सीजन में कंपनी के ट्रैक्टरों (Sonelika tractors) की जबरदस्त बिक्री हुई। नवंबर में सोनालीका (Sonelika tractors) ने भारतीय बाजार में 11,478 ट्रैक्टरों की बिक्री की। पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में इस नवंबर कंपनी ने 71 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टरों की घरेलू बाजार में बिक्री की। वहीं, कुल बिक्री की बात करें तो अप्रेल से नवंबर 2020 के दौरान सोनालीका के कुल 92,913 ट्रैक्टरों (Sonelika tractors) की बिक्री हुई। अप्रेल से नवंबर 2019 की तुलना में कंपनी ने 49 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री की है।
अक्टूबर 2020 में कुल 19,000 ट्रैक्टरों बिक्री
सोनालीका ग्रुप (Sonelika Group) के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल (Raman Mittal) ने कहा कि सोनालीका ने अक्टूबर 2020 में कुल 19,000 ट्रैक्टरों बिक्री की थी, जो अब तक किसी भी महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री थी। बिक्री के अलावा त्योहारी सीजन में सोनालीका (Sonelika tractors) के प्रोडक्शन में भी जबरदस्त उछाल देखा गया। अक्टूबर 2020 में सोनालीका ने कुल 15,218 ट्रैक्टरों (Sonelika tractors) का प्रोडक्शन किया, जो कंपनी की तरफ से किसी भी महीने में अब तक का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन था। भारतीय बाजार की बात करें तो अक्टूबर 2020 में सोनालीका (Sonelika tractors) की बिक्री में 13.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।