बुधवार, अप्रैल 09 2025 | 09:45:55 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सोनालीका ट्रैक्टर्स की बिक्री में 18.6 फीसदी की वृद्धि
Sonalika Tractors sales up 18.6%

सोनालीका ट्रैक्टर्स की बिक्री में 18.6 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली। अग्रणी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड्स सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) ने मई 2020 में 9177 ट्रैक्टर्स की बिक्री के साथ 18.6 फीसदी की समग्र वृद्धि (sales up 18.6%) (घरेलू व निर्यात) दर्ज की, जबकि मई 2019 में 7737 ट्रैक्टर्स की बिक्री दर्ज की थी। कंपनी ने 1537 ट्रैक्टर्स के निर्यात के साथ मई 2020 में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

मई 2020 में 9177 ट्रैक्टर की बिक्री

सोनालीका समूह (Sonalika Tractors) के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई है कि चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करते हुए 9177 ट्रैक्टर की बिक्री के साथ हमने मई 2020 में 18.6 फीसदी की कुल वृद्धि दर्ज की है। स्थिति का जायजा लेते हुए हम सकारात्मक बने रहे और टीमों के साथ आधुनिक रूप से जुड़े रहे। हम अपने चैनल पार्टनर्स, ग्राहकों और समुदाय के साथ अपने संबंध और विश्वास को मजबूत करने के लिए कई कार्यों में शामिल हुए।

एडवांस्ड वेंटीलेटर सिस्टम का आविष्कार किया

इंडस्ट्री में पहली बार डीलर सेल्स टीम के लिए ऑनलाइन इंसेंटिव ट्रांसफर, ट्रैक्टर्स की वारंटी एवं रिन्यूवल अवधि का समय बढ़ाया, ग्राहकों के लिए सर्विस एवं स्टैंड बाय ट्रैक्टर सुविधा के साथ स्पेयर पाट्र्स की उपलब्धता सुनिश्वित की, विभिन्न राज्य सरकार के साथ मिलकर हमने हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर्स के साथ स्वच्छता अभियान चलाया, अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए और प्रवासी श्रमिकों और दैनिक वेतन भोगियों को खाना एवं स्वास्थ्य किट वितरित किए, अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने हेतु एडवांस्ड वेंटीलेटर सिस्टम का आविष्कार किया और दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लिनिक रोल आउट किए। लॉकडाउन के दौरानए हम प्लांट को ऑपरेशनल वाले पहले ट्रैक्टर ब्रांड थे।

 

यह भी पढें : सोनालीका ने इंटेलिजेंट वेंटीलेटर सिस्टम पेश किए

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *