नई दिल्ली। भारत की लीडिंग को पन्यो में से एक सोनालीका ट्रैक्टर ने लगातार तीन साल तक अपने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए वित्त वर्ष 2020 में एक लाख ट्रेक्टर के बिक्री को पार करते हुए भारत का नंबर वन निर्यातक स्थान कायम किया। सोनालीका ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. दीपक मित्तल ने कहा कि भारत के अतिरिक्त बाकि देशो में 1.25 लाख ग्राहकों के साथ हम भारत के न बर वन निर्यातक हैं।
कर्मचारियों को अग्रिम वेतन
यह 120 देशों में एक भारतीय कंपनी की स्वीकार्यता का सही संकेत है। कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए कुछ उपाय किए है, जिसमें सेंट स्टीफन अस्पताल, नई दिल्ली में आईसोलेशन केंद्र स्थापित करना। हमारे मौजूदा ग्राहकों के लिए वारंटी एवं सर्विस रिन्यूअल की तारीख पर अतिरिक्त समय प्रदान करना, राज्य एवं स्थानीय प्रशासन के साथ देश भर में ट्रैक्टर्स और स्प्रेयर का उपयोग कर कीटाणुनाशक स्प्रेयर इस्तेमाल करना, लॉकडाउन अवधि के लिए मार्च में कर्मचारियों को अग्रिम वेतन के साथ-साथ हमारे कोंट्राक्टुअल कर्मचारियों एवं एडहॉक कर्मचारियों को पूर्ण वेतन सुनिश्चित करना शामिल है।