नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) अपने 100 फीसदी कर्मचारियों तथा चैनल पार्टनर्स और उनकी टीम की सलामती सुनिश्चित करने के लिए और उनके वैक्सीनेशन (Vaccination campaign) के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अप्रेल 2021 में सोनालीका (Sonalika Tractors) ने अपने 5400 सहकर्मियों का वैक्सीनेशन करवाया। मई 2021 तक सोनालीका (Sonalika Tractors) सुनिश्चित करेगा के हमारे प्रत्येक कर्मचारी, चैनल पार्टनर और डीलर कर्मचारी का वैक्सीनेशन पूरा हो जाए, जिससे वो सब कोरोना महामारी से पूरी तरह सुरक्षित हों। इस वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign) का पूरा खर्च कंपनी द्वारा किया जाएगा, जिससे भारत को कोरोना महामारी से लडऩे में मदद मिलेगी।
अप्रेल 2021 में 9130 ट्रैक्टरों की बिक्री
सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) ने अप्रेल 2021 में 9130 ट्रैक्टरों की बिक्री की और 851 फीसदी की घरेलू वृद्धि दर्ज करते हुए 436 फीसदी की उद्योग की वृद्धि दर को महत्त्वपूर्ण अंतर से पीछे किया। सोनालीका समूह (Sonalika Tractors) के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) ने अपने होशियारपुर प्लांट में 5400 से अधिक वैक्सीन (Vaccination campaign) पूरी करवा दी हैं। वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign) पैन इंडिया स्तर पर मई 2021 तक जारी रहेगा, जब तक कि सोनालीका (Sonalika Tractors) के 100 फीसदी कर्मचारियों और चैनल पार्टनर्स के साथ-साथ उनकी टीम का पूरी तरह से वैक्सीनेशन नहीं हो जाएगी।