नई दिल्ली| भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालीका ITL देश का सबसे युवा ट्रैक्टर निर्माता है और पूरी तरह से युवाओं की गतिशीलता में विश्वास करता है जो को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता रखते हैं । सोनालीका ITL अपने कार्यबल में राज्य स्तर के ITI और इसी तरह के अन्य संस्थानों से 3,000 से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्त करने के लिए कमर कस चुकी है। इससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी युवाओं को कंपनी की डीलर नेटवर्क टीमों में शामिल होने के लिए मौका मिल सकेगा और मौजूदा डीलर टीम को गांवों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगा। इच्छुक ITI सोनालीका कंपनी से [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। सोनालीका ITL देश के प्रमुख तीन ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक है और पिछले 5 वर्षों (FY’18 से FY’22) से लगातार 1 लाख से अधिक ट्रैक्टर बिक्री कर रहे हैं। वित्त वर्ष’23 में कंपनी ने अपनी पहली तिमाही की अब तक की सर्वाधिक 39,274 ट्रैक्टर बिक्री हासिल कर एक उत्तम प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी आज 130 से अधिक देशों को ट्रैक्टर निर्यात करती है और विश्व स्तर पर 13 लाख से अधिक किसानों के साथ गर्व से जुड़ी हुई है। नई होने वाली भर्तियां सोनालीका को कृषि मशीनीकरण विकास को नेतृत्व करने में समर्थन करेगा। ITI और इसी तरह के अन्य संस्थानों के युवा https://www.sonalika.com/hiring.html पर आवेदन कर सकते हैं । नए भर्ती अभियान पर अपने विचार साझा करते हुए, श्री रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, “भारत प्रतिभाशाली युवाओं से भरा है जहाँ राज्य स्तर के संस्थानों जैसे ITI के साथ-साथ अन्य पॉलिटेक्निक से हर साल कौशल से भरे नौजवान आते हैं। ऐसे व्यक्ति गतिशील और नवीन विचारों से भरे होते हैं और साथ ही अपने तकनीकी ज्ञान को लागू कर कंपनी को नए मुकाम पर ले जाने के लिए तत्पर रहते हैं। ITL में हम हमेशा किसानों को किसी भी नए विकास के केंद्र में रखने में विश्वास करते हैं और हमारा कार्यबल कृषि जगत में समृद्धि लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि पूरे भारत में 3,000 से अधिक नए प्रतिभाशाली युवाओं की हमारी महत्वाकांक्षी भर्ती हमारे मौजूदा
प्रतिभा स्तर को नई उचाईयों पर ले जाएगा जिससे हमें अपने मिशन की ओर अपनी यात्रा को और तेज करने में सहायता मिलेगी।“
