मुंबई। सोनालिका ट्रैक्टर्स (Sonalika tractors) ने अगस्त में अपनी कुल बिक्री में छलांग लगाई है। कंपनी ने अगस्त माह में 10,206 ट्रैक्टरों की बिक्री की जो, सालभर पहले की समान अवधि में 6412 ट्रैक्टर थी। सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika tractors) ने अगस्त में अपने बिक्री रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत की उच्चतम घरेलू वृद्धि दर्ज करते हुए 8205 ट्रैक्टरों की बिक्री की। अगस्त के महीने में निर्यात सहित कुल बिक्री 10,206 ट्रैक्टरों की हुई, जो संख्या पिछले साल की समान अवधि में 6412 ट्रैक्टर थी।
अगस्त में 80 प्रतिशत की उच्चतम घरेलू वृद्धि
सोनालिका समूह (Sonalika Group) के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल (Raman mittal) ने कहा, ‘ट्रैक्टरों की मांग बढ़ी है और हम इस बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम रहे हैं। अगस्त में, हमने 10,206 ट्रैक्टरों पर समग्र बिक्री के साथ 80 प्रतिशत की उच्चतम घरेलू वृद्धि दर्ज की है, और इस प्रकार लगातार चौथे महीने हमने एक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर हासिल किया है और 73 प्रतिशत की अनुमानित ट्रैक्टर उद्योग के वृद्धि अनुमान को पीछे छोड़ा है। कंपनी आगामी त्योहारी सत्र के लिए तैयारी में जुटी है। इस दौरान होने वाली बिक्री का कुल बिक्री में 40 से 45 प्रतिशत का योगदान होता है।