नई दिल्ली। ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) कृषि समृद्धि प्रदान करने के साथ-साथ देश में एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए सबसे आगे रहा है। सोनालीका ट्रैक्टर्स के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि कंपनी ने महामारी की शुरुआत के बाद से ही सेंट स्टीफंस अस्पताल, नई दिल्ली को अपनाया है और पिछले साल एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने का समर्थन किया।
अनुमानित संचयी योगदान 1.6 करोड़ रुपए
इस बार सोनालीका ने कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पताल में एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना शुरू की है। सोनालीका ने 2020 में महामारी की शुरुआत से ही समय-समय पर सेंट स्टीफन अस्पताल को महत्वपूर्ण समर्थन दिया है, जिसका अनुमानित संचयी योगदान 1.6 करोड़ रुपए है, जिसमे आगामी ऑक्सीजन प्लांट शामिल है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हर किसी को बचाने के लिए राहत प्रयासों को तेज करने और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का समर्थन करने की बेहद आवश्यकता है।