शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:16:51 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सोनालीका ने सर्वाधिक 16.1% बाजार हिस्सेदारी दर्ज की

सोनालीका ने सर्वाधिक 16.1% बाजार हिस्सेदारी दर्ज की

नई दिल्ली. भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स कृषि मशीनीकरण की दिशा में भारतीय कृषि का नेतृत्व करने और 20-120 एचपी में अपनी व्यापक हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज के साथ किसानों के जीवन को खुशहाल बनाने पर गर्व महसूस करता है। वित्तीय वर्ष के अंतिम चरण में आगे बढ़ते हुए, सोनालीका ट्रैक्टर्स ने फरवरी महीने की अपनी अब तक सर्वार्धिक 16.1% बाज़ार हिस्सेदारी और उद्योग में सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हासिल की है। जहाँ एक तरफ उद्योग में बिक्री लगातार गिर रही है, वहीँ सोनालीका ट्रैक्टर उद्योग में बढ़ने वाला एकमात्र ब्रांड बन गया है और उद्योग के प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया है| भारतीय कृषि को समझते हुए, सोनालीका ने किसानों के जितना संभव हो उतना करीब रहने और उन्हें आधुनिक कृषि मशीनरी तक पहुंचने में मदद करने के लिए पहले से ही 1000+ चैनल पार्टनर नेटवर्क और 15000+ रिटेलर स्थापित किए हैं। रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने कहा हमें भारतीय कृषि में ट्रैक्टर की जरूरतों को पूरा करने करते हुए अपनी फरवरी महीने की सर्वाधिक 16.1% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ-साथ बाजार हिस्सेदारी में सर्वाधिक बढ़ोतरी हासिल करने पर खुशी महसूस हो रही है। पूरे महीने अपनी सकारात्मक गति बनाए रखते हुए, हमने फरवरी में 9,722 ट्रैक्टरों की कुल बिक्री दर्ज की है और उद्योग के प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। हमारी सबसे व्यापक हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज को हाल ही में 10 नए टाइगर ट्रैक्टर मॉडल के साथ अपग्रेड किया गया है जिसे किसानों द्वारा स्वीकार और अत्यधिक सराहा जा रहा है क्योंकि यह इंजन, ट्रांसमिशन और हाइड्रोलिक्स में कई नई बेहतर तकनीकों की पेशकश करता है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *