नई दिल्ली. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैडील ने भारत में अपने लाखों यूजर्स से उनकी मूल भाषाओं में जुडऩे के लिए मेड-इन-इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू एेप पर लॉगिन किया है। स्नैपडील दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों समेत भारत भर के यूजर्स के साथ जुडऩे के लिए कू एेप की बेहतरीन बहुभाषी सुविधाओं का लाभ उठाएगा। स्नैपडील के ब्रांड मार्केटिंग निदेशक, सौम्यदीप चटर्जी ने कहा, “ोबाइल इंटरनेट एक्सेस ने दूरदराज की जगहों में रहने वाले लोगों तक पहुंचना मुमकिन कर दिया है।
