अपनी तरह का अकेला, खासतौर पर तैयार किया गया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
नई दिल्ली. स्नैपडील ने आज अपने ईद स्टोर के शुभारंभ की घोषणा की। यह स्नैपडील प्लेटफॉर्म के अंतर्गत एक वन-स्टॉप-शॉप है, जो त्योहार से जुड़ी तमाम जरूरतों की पूर्ति करता है। इनमें इस खास मौके के लिए अच्छे वस्त्र पहनकर तैयार होना, घर की सजावट, दावत की तैयारी, और दोस्तों व परिजनों के लिए उपहारों की खरीदारी जैसी सारी जरूरतें शामिल हैं। स्नैपडील ईद स्टोर का उद्देश्य खरीदारी के अनुभव को आकर्षक और सुविधाजनक बनाना है। स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया, “ईद स्टोर इस इरादे के साथ बनाया गया है कि यूजर्स को इधर-उधर खोजबीन न करनी पड़े और उन्हें अपनी जरूरत की तमाम चीजें एक ही जगह पर मिल जाएं। ईद स्टोर में मौजूद ज्यादातर विकल्पों पर आकर्षक ऑफर्स हैं।