22 से 26 जनवरी तक मिलेगा हर खरीदारी पर बेजोड़ बचत का मौका
मुंबई. रिलायंस का स्मार्ट बाज़ार एक बार फिर फुल पैसा वसूल सेल लेकर आया है। यह सेल 22 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस मेगा सेल में ग्राहकों को प्रोडक्ट्स पर बेजोड़ छूट मिलेगी। सेल के दौरान देश भर के 900 से अधिक स्मार्ट बाज़ार स्टोर्स पर शानदार डील्स उपलब्ध होंगी।
सिर्फ 799 रुपए में 5 किलो चावल और 3 लीटर तेल का पैकेज उपलब्ध होगा। कोल्ड ड्रिंक पर ‘तीन खरीदें, एक मुफ़्त पाएं’ का ऑफर होगा, जबकि बिस्किट पर ‘दो खरीदें, एक मुफ़्त पाएं’ का लाभ मिलेगा। डिटर्जेंट पर फ्लैट 33 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, चॉकलेट, घर का सजावटी सामान, लगेज, और पूरे परिवार के लिए कपड़ों पर भी ग्राहकों को आकर्षक छूट का फायदा मिलेगा।
कंपनी का दावा है कि चाहे ग्राहक किराने का सामान खरीदना चाहें या कोई दूसरी चीज़, स्मार्ट बाज़ार की फुल पैसा वसूल सेल सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वह इस बहुप्रतीक्षित सेल का लाभ उठाने का मौका न गंवाएं।