3 करोड़ कारोबारी होंगे लाभान्वित
प्रधानमंत्री पेंशन योजना का लाभ करीब तीन करोड़ खुदरा कारोबारी, दुकानदारों और स्वरोजगार करने वालों को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अगले तीन साल के दौरान करीब पांच करोड़ दुकानदारों के इस योजना से जुड़ने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेढ़ करोड़ रुपये सालाना से कम कारोबार करने वाले सभी दुकानदार, स्वरोजगार करने वालों और खुदरा कारोबारियों जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है. वे सब इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लोग देशभर में फैले 3.25 लाख साझा सेवा केंद्रों पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. पेंशन योजना में सरकार भी बराबर का योगदान करेगी.
ये होगी जरूरत
व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन कैट के महासिचव प्रवीण खंडेलवाल कहा कि इस योजना से व्यापारिक समुदाय के प्रति प्रधानमंत्री की चिंता जाहिर करता है. बता दें कि 18 से 40 वर्ष के बीच आयु वर्ग वालों को इस योजना का फायदा मिलेगा. योजना का फायदा लेने के लिए नियम को बहुत आसान बनाया गया है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होगी