नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई सुस्ती के लिए एप आधारित कैब सेवाओं को जिम्मेदार ठहराया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग बीएस6 और मिलेनियम माइंडसेट(युवाओं की सोच) की वजह से प्रभावित हुआ है जो कि नई गाड़ी खरीदने की बजाय ओला और उबर से यात्रा करने को प्राथमिकता दे रहे हैं. सियाम की ओर से हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में सभी तरह की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 41.09 फीसदी की कमी आई है.
