इस नये लाँच द्वारा कंपनी का उद्देश्य स्थानीय और यूजर-फ्रेंडली अनुभव के साथ भारत में यात्रियों की सुविधा बढ़ाना है। अब स्काईस्कैनर विश्व में 32 भाषाओं में यूज़र्स को उपलब्ध है।
भारत। मशहूर ग्लोबल ट्रैवल मार्केटप्लेस, स्काईस्कैनर ने अपने डेस्कटॉप और मोबाइल वेब का अनुभव हिंदी भाषा में लॉंच करने की घोषणा की। भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ इस लाँच द्वारा स्काईस्कैनर का उद्देश्य यात्रियों को ज़्यादा स्थानीय और यूजर फ्रेंडली अनुभव प्रदान करना है। इस लॉन्च के साथ अब स्काईस्कैनर 52 से ज़्यादा देशों में कुल 32 भाषाओं में उपलब्ध हो गया है, जिससे यात्री हर महीने 1200 से ज़्यादा विश्वसनीय ट्रैवल पार्टनर्स से जुड़ सकेंगे, और सबसे अच्छी उड़ान, होटल या कार हायर की सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे। हिन्दी भाषा के अनुभव द्वारा स्काईस्कैनर भारत में मेट्रो शहरों के साथ टियर 2 और टियर 3 शहरों के यात्रियों के साथ ज़्यादा प्रभावशाली तरीक़े से जुड़ सकेगा।
यात्रा करने वाले अपने डेस्कटॉप और मोबाइल वेब पर स्काईस्कैनर खोलकर हिंदी को अब भाषा विकल्प के रूप में चुन सकेंगे। जब यात्री इसके किसी पार्टनर के साथ उड़ान का विकल्प चुनेंगे, तो उन्हें यदि वहां हिन्दी भाषा का विकल्प उपलब्ध होगा, तो स्वचालित रूप से उस साईट के हिंदी लोकल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जिससे हिंदी भाषा चुनने वाले यात्रियों के लिए यात्रा की योजना और बुकिंग करना और भी अधिक आसान हो जाएगा। इस लॉन्च के साथ एंड्रॉयड और iOS प्लेटफ़ॉर्म पर स्काईस्कैनर मोबाइल ऐप को भी हिन्दी भाषा में अपडेट किया जाएगा।
हिंदी भाषा के लॉन्च के बारे में स्काईस्कैनर ट्रैवल एक्सपर्ट, मोहित जोशी ने कहा, “स्काईस्कैनर में, हम जो कुछ भी करते हैं, यात्रा करने वालों को ध्यान में रखकर ही करते हैं। हमारा मानना है कि दुनिया घूमने वालों के लिए भाषा कभी बाधा नहीं बननी चाहिए। इसीलिए हम हर महीने लाखों यात्रा करने वालों को भरोसेमंद ट्रैवल पार्टनर से जोड़ते हैं और 32 से भी ज़्यादा अलग-अलग भाषाओं में उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं। हिन्दी में स्काईस्कैनर के लॉन्च से दुनिया की खोज करने के लिए भारतीय यात्रियों की ज़रूरत को पूरा करने पर हमारा फोकस प्रदर्शित होता है।”
उन्होंने कहा, “हमारे आँकड़े दिखाते हैं कि भारतीय यात्री 2023 में किस प्रकार ट्रैवल डील्स एवं विकल्प ऑनलाइन तलाश रहे हैं, इसलिए हिन्दी भाषा शुरू करना यह सुनिश्चित करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है कि हम बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा कर सकें। अब यात्रा करने वाले अब अपनी मनपंसद भाषा हिंदी के साथ आसानी से स्काईस्कैनर के टूल्स और सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे, और बड़ी आसानी व पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी यात्रा के बारे में खोज करने, योजना बनाने और बुकिंग करने में समर्थ बन सकेंगे।”
देश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा में तेज़ी से सुधार होते हुए कोविड-पूर्व के स्तर प्राप्त हो जाने के साथ यात्रा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। स्काईस्कैनर पर 2019 में महामारी से पहले के समय के बाद घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्थानों की खोज में सबसे ज़्यादा वृद्धि 2023 में दर्ज हुई। अगस्त में ट्रेंड हो रहे मार्ग हैं:
श्रीनगर से जम्मू
हैदराबाद से बेंगलुरु
मुंबई से दुबई
नई दिल्ली से सियोल
श्रीनगर से नई दिल्ली
स्काईस्कैनर यात्रा करने वालों का संपर्क सर्वश्रेष्ठ स्थानीय और ग्लोबल यात्रा प्रदाताओं से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में, स्काईस्कैनर फिलहाल मेकमाईट्रिप, इंडिगो, गोआइबीबो, स्पाइसजेट, यात्रा, ईजमाईट्रिप और क्लियरट्रिप जैसे स्थानीय साझेदारों के साथ काम कर रहा है। और अपने सर्वश्रेष्ठ पार्टनर नेटवर्क में लगातार सुधार कर रहा है, ताकि यात्रा करने वालों को सबसे सही और भरोसेमंद विकल्प मिल सकें।