मुंबई। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने औरंगाबाद स्थित अपने विनिर्माण केंद्र में बिल्कुल नई ऑक्टाविया (New octavia) का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय इस लावा ब्लू वाहन पर लॉरेन एंड क्लेमेंट का बैज लगाया गया है। इस नवीनतम पेशकश को इस महीने के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो निश्चित तौर पर ऑक्टाविया (New octavia) की मजबूत विरासत पर आधारित होगी तथा टेक्नोलॉजी, सुविधाओं और वाहन की साज-सज्जा को एक नए स्तर तक ले जाएगी।
ऑटोमेटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन की शुरुआत
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने बताया कि स्कोडा की स्कोडा ऑक्टाविया ने शुरू से ही ब्रांड की भावनात्मक डिजाइन, विशिष्ट इंटरियर्स, इस श्रेणी में सबसे बेहतरीन सुरक्षा और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में एकजुट किया है और अब इनके साथ-साथ नई सुविधाओं को भी शामिल किया गया है, जो नए मानदंड स्थापित करता है। नई ऑक्टाविया (New octavia) में इनोवेशन के दायरे को और विस्तृत किया तथा पेट्रोल वाहनों में डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऑटोमेटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन की शुरुआत की गई।