मुंबई। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी लिमिटेड एडिशन रैपिड राइडर बाजार में उतारी है, जिसकी शुरुआती कीमत पूरे देश में 6.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। स्कोडा ऑटो इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग) जैक होलिस ने कहा कि रैपिड राइडर में ब्रांड के भावात्मक डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर्स और शानदार सेफ्टी फीचर्स बेहतर तालमेल है और यह शानदार कीमत पर उपलब्ध है। अपने सैग्मेंट में यह कार कार्यक्षमता, व्यावहारिकता और कार में स्पेस के मामले में बेस्ट सेलर का कीर्तिमान बनाने की क्षमता रखती है। स्कोडा सिग्नेचर की जाली, ब्लैक साइड फोइल्स, बी पिलर्स पर ग्लोसी ब्लैक सजावट और ब्लैक ट्रंक लिप गार्निश दी गई है।
