मुंबई। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी लिमिटेड एडिशन रैपिड राइडर बाजार में उतारी है, जिसकी शुरुआती कीमत पूरे देश में 6.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। स्कोडा ऑटो इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग) जैक होलिस ने कहा कि रैपिड राइडर में ब्रांड के भावात्मक डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर्स और शानदार सेफ्टी फीचर्स बेहतर तालमेल है और यह शानदार कीमत पर उपलब्ध है। अपने सैग्मेंट में यह कार कार्यक्षमता, व्यावहारिकता और कार में स्पेस के मामले में बेस्ट सेलर का कीर्तिमान बनाने की क्षमता रखती है। स्कोडा सिग्नेचर की जाली, ब्लैक साइड फोइल्स, बी पिलर्स पर ग्लोसी ब्लैक सजावट और ब्लैक ट्रंक लिप गार्निश दी गई है।
Tags hindi news hindi samachar scoda rapid rider car launch news scoda rapid rider car launch price
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …