नई दिल्ली। स्कॉडा ऑटो (Skoda Audo) ने पांच सीटों वाले करॉक्यू (KaroQ) को 24.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम क़ीमत पर लॉन्च (Launches) किया है। यह लक्जरी कार के लिए दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों के बढ़ते वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है। भारत में यह रंगों में उपलब्ध होगी, कैंडी व्हाइट, मैग्नेटिक ब्राउन, लावा ब्लू, मैजिक ब्लैक, ब्रिलियंट सिल्वर और क्वार्ट्ज ग्रे, ये देश भर में अधिकृत स्कॉडा ऑटो डीलरशिप केंद्रों पर उपलब्ध हैं।
व्हीलबेस की लंबाई अधिक
करॉक्यू (KaroQ) की लंबाई 4,382 मिमी, चौड़ाई 1,841 मिमी और ऊँचाई 1,624 मिमी है। 2,638 मिमी का व्हीलबेस करॉक्यू को सड़क पर बेहद आरामदायक बनाता है तथा इसी के अनुपात में बेहद शानदार इंटीरियर है। व्हीलबेस की लंबाई अधिक होने से न केवल गाड़ी के अंदर जगह बढ़ती है, बल्कि 521 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जो इस श्रेणी में सबसे अधिक है, साथ ही 60:40 के अनुपात में विभाजन योग्य पीछे की सीटों को नीचे मोड़कर बूट स्पेस को 1,630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है ।
ये हैं विशेषताएं
लेड हेडलैंप और कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैम्प्स, दोहरी रंगत वाले एंथ्रेसाइट 43.18 सेमी अरोनिया अलॉय व्हील्स, सिल्वर रूफ रेलिंग, साइड विंडो फ्रेम के चारों ओर क्रिस्प क्रोम गार्निश जैसी विशेषताएं इस नए स्कॉडा एसयूवी के प्रीमियम अनुभव को और बढ़ा देती हैं। नए करॉक्यू के डैशबोर्ड को सिल्वर डेकोर तथा स्टोन बेज रंग के लेदर अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है। इसमें सजावट काले रंग की हैं तथा क्रोम हाइलाइट दिया गया है।