मुंबई. स्कोडा ऑटो इंडिया ने मीडियम साइज एसयूवी कुशक की 10,000 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। मीडियम साइज एसयूवी ने स्कोडा ऑटो इंडिया के ग्रोथ को गति दी है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्ट जैक हॉलिस ने कहा कि कुशक की भारी मांग को देखते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया लगभग 40,000 रुपए की अतिरिक्त कीमत पर ऑटोमैटिक स्टाइल वैरिएंट को 6 एयरबैग्स (1.0 लीटर और 1.5 लीटर दोनों) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) से लैस करेगा।
