मुंबई। स्कोडा ऑटो ने कुशक की लॉन्च के बाद एक महीने से भी कम समय में अपना नेटवर्क लगभग 15 प्रतिशत बढ़ा लिया है। कंपनी के नेटवर्क विस्तार पर फोकस करने के कारण यह संभव हुआ है, जो कुशक की लॉन्च रणनीति का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। अगस्त 2021 तक भारत के 100 से अधिक शहरों में ब्रांड की मौजूगी होगी। कंपनी के भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद से अब तक यह उसकी सबसे बड़ी कवरेज होगी। स्कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा कि इस विस्तार के बाद सेल्स और ऑफ्टर सेल्स केंद्र मिलाकर देश में कंपनी के 170 से अधिक कस्टमर टचप्वाइंट हो जाएंगे। नेटवर्क बढऩे से कंपनी की तीन बिंदुओं पर आधारित रणनीति को भी बल मिलेगा, जिसमें नये उत्पाद लॉन्च करना, नई सेवाएं शुरू करना और ग्राहक को केंद्र में रखने के वादे पर खरा उतरना शामिल है।
Tags Skoda car skoda car expansion news
Check Also
बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर
बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …