पुणे। स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे स्थित सासून हॉस्पिटल द्वारा कोविड-19 के लिए समर्पित विशेष सुविधा की स्थापना में सहायता का संकल्प लिया और हॉस्पिटल को 1 करोड़ रुपए का आर्थिक अनुदान दिया। चिकित्सकों की टीम तथा मरीजों के लिए महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों और इलाज में काम आने वाली आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
सेनिटाइज़र और भोजन भी वितरण
बाजार में सैनिटाइज़र की बढ़ती कमी को देखते हुए, स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सासून जनरल हॉस्पिटल (पुणे), कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल (मुंबई) और सरकारी अस्पताल (औरंगाबाद) को 35,000 से ज्यादा सेनिटाइज़र उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने अन्नमित्र फाउंडेशन को भी अपना सहयोग दिया है, जिसके साथ मिलकर औरंगाबाद और आसपास के इलाकों के जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन की अवधि तक खाद्य-पदार्थों के 50,000 से ज्यादा पैकेट का वितरण किया जाएगा।