मुंबई। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने ‘एक देश, एक कीमत के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को पूरे देश में नई स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (new Skoda rapid TSI Automatic transmission) को 9.49 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। नई स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की जान है, जिसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर को जोड़ा गया है।
Skoda रैपिड टीएसआई Features
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा कि 999 सीएम3 को विस्थापित करने वाला तथा तीन सिलेंडर का यह नया 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन, 5000 से 5500 आरपीएम पर 110 पीएस की जबरदस्त पावर और 1750 से 4000 आरपीएम पर 175एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। परिष्करण के साथ-साथ क्षमता एवं प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए नई स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को पहले से संशोधित किया गया है, जो स्कोडा ऑटो के ग्राहकों के अर्बन लाइफस्टाइल के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।