नई दिल्ली. स्कोडा ऑटो इंडिया ने सितंबर 2022 के महीने में 3,543 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने कहा यह हमारी टीम और डीलर भागीदारों की कड़ी मेहनत का बेहतरीन परिणाम और सम्मान है। कुशाक और स्लाविया मॉडल्स बाजार में सफलतापूर्वक स्थापित हो चुके हैं और बिक्री की गति को जारी रखे हुए हैं। इसके अलावा, ऑक्टैविया और सुपर्ब जैसे हमारे डी-सेगमेंट उत्पाद भी अपनी-अपनी श्रेणियों में अग्रणी हैं।
Tags hindi news skoda in september skoda news skoda sales increases sloda news in hindi
Check Also
बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर
बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …