शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:45:20 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / स्कोडा ऑटो इंडिया ने की स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट सीज़न 2 की घोषणा
Skoda Auto India announces Skoda Single Wicket Tournament Season 2

स्कोडा ऑटो इंडिया ने की स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट सीज़न 2 की घोषणा

चयनकर्ताओं के सामने प्रत्यक्ष रूप से प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए छह बॉल का बैटिंग और बॉलिंग फॉर्मेट, यह कार्यक्रम 59 भारतीय शहरों और 32,000+ युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को कवर करेगा, इसमें अंडर-12 और अंडर-16 वर्ग में लड़के और अंडर-16 वर्ग में लड़कियाँ होंगी, यह टूर्नामेंट इनोवेशन और रिइन्‍वेंशन को बढ़ावा देने के लिए स्कोडा की पहुँच का एक हिस्‍सा है

मुंबई. स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न (Skoda Single Wicket Tournament Season-2) की घोषणा की है। पूरे देश में 59 शहरों और 32,000से अधिक युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को कवर करने के उद्देश्य के साथ स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट सीज़न 2 की शुरूआत 28 अप्रैल से होगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र सॉल्‍क (Petr Salk Brand Director Skoda Auto India) ने कहा, “स्कोडा ऑटो इंडिया में, हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमेशा हमारे ग्राहकों को प्राथमिकता दी जाती है और लोगों से जुड़ाव बनाया जाता है। प्रतियोगिता और कौशल के अलावा खेल का मतलब मानवीय भावनाओं का उत्सव मनाना भी है।

प्रतिभा दिखाने के लिए विश्वसनीय और अनोखा प्लैटफॉर्म

स्कोडा ऑटो इंडिया प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक विश्वसनीय और अनोखा प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराता है। इतना ही नहीं, यह प्रतिभागियों के लिए भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की आकांक्षा करने और उनके परिवारों और समुदायों के साथ कुछ अनमोल क्षणों का आनंद लेने का एक मौका भी प्रदान करता है। भारत में भारी संख्या में मौजूद प्रतिभाओं को प्रेरित और तैयार करना और पूरे देश में नए परिवारों तक स्कोडा ब्रांड लेकर जाना हमारे लिए गर्व की बात है।”

 लड़कियों के लिए अंडर-16 कैटेगरी की नई शुरूआत

उल्लेखनीय है कि स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट ने इस सीज़न में लड़कियों के लिए अंडर-16 कैटेगरी की नई शुरूआत की है। इस टूर्नामेंट में 59 शहरों से क्रिकेट खेलने वाली सर्वोत्तम लड़कियों को चुना जाएगा। सभी कैटेगरीज के लिए शहरों में होने वाले ट्रायल्स और फाइनल्स इस साल अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित किए जाएंगे और कुल 180 लड़के (अंडर-12 और अंडर-16) और लड़कियाँ (अंडर-16) मुंबई में मई में नेशनल फाइनल खेलेंगे।

छह-बॉल बैटिंग और छह-बॉल बॉलिंग का फॉर्मैट

स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट में छह-बॉल बैटिंग और छह-बॉल बॉलिंग का फॉर्मैट है जो अंडर-12 और अंडर-16 कैटेगरी के लड़कों और अंडर-16 कैटेगरी के लड़कियों के लिए खुला है जहाँ उन्हें चयनकर्ताओं के एक पैनल के सामने अपने बॉलिंग और बैटिंग का कौशल प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा जो उनके द्वारा प्रत्येक बॉल पर की गई बैटिंग और डाली गई प्रत्येक बॉलिंग पर पॉइंट्स देंगे। 59 शहरों में निर्धारित स्कोडा ऑटो ज़ोन्स में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *