जयपुर। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपए की आर्थिक सहायता भेज रही है. अभी तक सरकार ने करोड़ों किसानों के खातों में 19,350.84 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी है. जोकि उन्हें अब तक 5 किस्त में मिली हैं. अब 1 अगस्त से सरकार द्वारा छठीं किस्त भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अगर आपने नए वित्त वर्ष में आवेदन किया है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है.
फार्मर कार्नर’ पर सुधार सकते हैं अपनी गलती
अगर आपने पहले भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो भी इसकी पूरी जानकारी आपको gov.in इस पर मिल जाएगी. इसके बाद आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं.
वेबसाइट पर सभी लाभार्थियों की पूरी लिस्ट अपलोड
जिनको इस योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया गया है उन किसानों के नाम राज्य,जिलेवार, तहसील, गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर सभी लाभार्थियों की पूरी लिस्ट अपलोड कर दी गई है. इसमें आप आवेदन का स्टेटस किसान आधार संख्या, बैंक खाता व मोबाइल नंबर द्वारा भी मालूम कर सकते हैं.
‘पीएम-किसान’ योजना के तहत अगर आपके खाते में नहीं आए रुपये तो यहां करें शिकायत !