गुरुवार, जनवरी 09 2025 | 11:37:25 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सिग्निफाई ने भारत में फिलिप्स वीटाअप पेश किया, जो प्रकाश द्वारा सेहत में सुधार लाएगा
Signify introduces Philips VitaUp in India to improve health through light

सिग्निफाई ने भारत में फिलिप्स वीटाअप पेश किया, जो प्रकाश द्वारा सेहत में सुधार लाएगा

नई दिल्ली : सिग्निफाई ने भारत में फिलिप्स वीटाअप पेश किया है। यह उत्पाद घर के अंदर कम इंटेंसिटी की यूवीबी के साथ सेहत में सुधार लाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। फिलिप्स वीटाअप का उद्देश्य हड्डियों और दाँतों को स्वस्थ रखना, प्रतिरक्षा मजबूत बनाना और मूड एवं कॉग्निटिव फंक्शंस में सुधार लाना है। घर के अंदर का वातावरण स्वस्थ रहे, यह आज के समय जरूरी होता जा रहा है क्योंकि लोग अपना ज्यादातर समय घर के अंदर बिताते हैं। फिलिप्स वीटाअप की रोशनी विटामिन डी बनाने में मदद करती है, जिससे सेहत एवं स्वास्थ्य में सुधार होता है।
अध्ययनों में सामने आया है कि दुनिया में लगभग 50 प्रतिशत आबादी विटामिन डी की कमी से पीड़ित है। आधुनिक जीवनशैली में धूप कम मिलने के कारण यह कमी और ज्यादा बढ़ती जा रही है। संडरलैंड में किए गए एक अध्ययन में इसी तरह की एक टेक्नोलॉजी के उपयोग में देखा गया कि कम इंटेंसिटी का यूवीबी एक्सपोज़र विटामिन डी का स्तर बढ़ाता है। आउटडोर एक्सपोज़र के अध्ययनों, इस अध्ययन और वीटाअप के डिमॉन्सट्रेशन रूम्स में किए गए अध्ययन को मिलाकर देखने से स्पष्ट हो गया कि फिलिप्स वीटाअप यूवीबी की सुरक्षित और प्रभावशाली दैनिक खुराक प्रदान कर सकता है, जो सप्ताह में दो से तीन बार धूप में 15 मिनट घूमने के बराबर होती है।
फिलिप्स वीटाअप के लाभ शारीरिक स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं हैं। कम इंटेंसिटी की यूवीबी भावनात्मक स्वास्थ्य में भी सुधार लाती है। इसमें एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-बिल्ट 8-घंटे का टाईमर भी है, जो सुरक्षा और सुविधा बढ़ाता है, ताकि यह यूज़र-फ्रेंडली और इस्तेमाल में आसान बनी रहे।
मुनीष पेशिन, हेड, ऑफर मैनेजमेंट, प्रोफेशनल बिज़नेस, सिग्निफाई ग्रेटर इंडिया ने कहा, ‘‘हम भारत में अपने ग्राहकों के लिए फिलिप्स वीटाअप पेश करके उत्साहित हैं। यह उत्पाद विस्तृत शोध एवं विकास के बाद बनाया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक धूप के फायदे उनके घर के अंदर की प्रदान करना है। अपनी मास्टरकनेक्ट कंपैटिबिलिटी और सरल डिज़ाईन के साथ फिलिप्स वीटाअप घर के अंदर की दैनिक जरूरत की यूवीबी प्रदान करेगा, जिससे लोगों की सेहत एवं उत्पादकता में सुधार होगा।’’
फिलिप्स वीटाअप थर्मल प्रोटेक्शन के साथ बेहतर लाईफटाईम के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह उत्पाद ड्यूरेबल और भरोसेमंद है, जो यूज़र्स को दीर्घकालिक फायदे प्रदान करता है। फिलिप्स वीटाअप इंटीग्रेशन और कंट्रोल के मामले में बहुत कंपैटिबल है। इसमें झागा एलईएक्स-एम फॉर्म फैक्टर एसएनएस एक्सेसरीज़ के साथ कंपैटिबल है, और एक अलग पोर्ट द्वारा डाली एवं मास्टरकनेक्ट कंपैटिबिलिटी भी है। इसमें ऑपरेशन टाईम और फॉल्ट डिटेक्शन की डायग्नोस्टिक्स भी हैं, जिससे सुगम इंटीग्रेशन और कंट्रोल संभव होता है। फिलिप्स वीटाअप प्रकाश की मदद से लंबा जीवन सुनिश्चित करने की सिग्निफाई की प्रतिबद्धता के अंतर्गत पेश किया गया है, जो ब्रांड के “ब्राईटर लाइव्स बैटर वर्ल्ड” विज़न के अनुरूप है। यह भारत में इनोवेटिव, सस्टेनेबल, और मानव-केंद्रित लाईटिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के मिशन की ओर एक बड़ी उपलब्धि है।

Check Also

Anil Aggarwal Foundation inaugurates 31 new Nand Ghars in Rajsamand, Rajasthan

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के राजसमंद में 31 नए नंद घरों का उद्घाटन

विश्वराज सिंह मेवाड़ एवं महिमा कुमारी मेवाड़ ने किया उद्घाटन राजसमंद. राजस्थान के आँगनवाड़ी इकोसिस्टम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *