शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 11:43:40 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि गुरुग्राम के रियल एस्टेट मार्केट में भारी मांग को देखते हुए कंपनी वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 के लिए निर्धारित 10000 करोड़ रुपये की बुकिंग के टार्गेट को पार करने की ओर अग्रसर है।

 

उन्होंने बताया कि शुरूआती छह महीनों में ही कंपनी ने 5900 करोड़ की बिक्री बुकिंग हासिल कर ली है।

 

“हमने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 10000 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स (बिक्री) बुकिंग का लक्ष्य रखा था। इतना बड़ा टार्गेट रखने वाले कुछ ही डेवलपरों में हम शामिल थे,” अग्रवाल ने कहा।

 

“पहले छह महीनों में मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए हमें अपने वार्षिक लक्ष्य (गाइडेंस) को पार करने की पूरी आशा है,” उन्होंने कहा।

 

वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही के लिए मजबूत लांच पाइपलाइन और वर्तमान एवं आगे लॉन्च होने वाले प्रोजेक्टों की इनवेंटरी के मद्देनजर टार्गेट को पूरा करने के प्रति हम आश्वस्त हैं, अग्रवाल ने आगे जोड़ा।

 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से सितम्बर की अवधि में सिग्नेचर ग्लोबल की सेल्स बुकिंग पिछले वित्तीय वर्ष की इसी समयावधि की 1860 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुने से ज्यादा वृद्धि के साथ 5900 करोड़ रुपये रही है।

 

गुरुग्राम के रियल एस्टेट मार्केट में मजबूत उपस्थिति रखने वाली सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7270 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग दर्ज की थी।

 

अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम के मार्केट में जमीन खरीदने के प्रस्तावों पर कंपनी सक्रिय तौर पर विचार करती रहती है, और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के प्रॉपर्टी मार्केट में उतरने की संभावनाओं पर विचार कर रही है।

 

इससे पहले महीने की शुरुआत में कंपनी ने सितम्बर को समाप्त हुई तिमाही में 4.15 करोड़ रुपये के सकल लाभ की घोषणा की थी। जबकि एक साल पहले कंपनी ने 19.92 करोड़ की हानि दर्ज की थी।

 

वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय 777.42 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 121.16 करोड़ रुपये रही थी।

 

सिग्नेचर ग्लोबल अब तक 11 मिलियन वर्ग फीट के हाउसिंग एरिया को डिलीवर कर चुकी है। साथ ही कंपनी के पास 16.4 मिलियन वर्ग फीट एरिया के चालू प्रोजेक्टों के अलावा आगामी प्रोजेक्टों में 32.2 मिलियन वर्ग फीट का बिक्री योग्य एरिया है।

Check Also

लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में रु. 50.03 करोड का शुद्ध लाभ दर्ज किया, साल-दर-साल 7.55% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में परिचालन से आय 5.79% बढकर रु. 308.50 करोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *