शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:53:02 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सियाम सीमेंट-बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का संयुक्त उद्यम
Siam Cement-Bigblock Construction joint venture

सियाम सीमेंट-बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का संयुक्त उद्यम

अहमदाबाद. एरेटेड ऑटोक्लेव्ड कंक्रीट (एएसी) ब्लॉक्स, ब्रिक्स और पैनल्स के निर्माण में अग्रणी कंपनियों में से एक बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (Bigblock Construction Limited) ने सियाम सीमेंट ग्रुप (Siam Cement group) (एससीजी) के साथ अपने संयुक्त उद्यम के लिए भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने अहमदाबाद, गुजरात के पास खेड़ा जिले के कपडवंज में एएलसी पैनलों और एएसी ब्लॉकों के लिए 3 लाख सीबीएम प्रति वर्ष की सुविधा स्थापित करने के लिए भूमि का अधिग्रहण किया है। संयंत्र के कैलेंडर वर्ष 2023 में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

पहली एफडीआई के लिए गुजरात का चयन

एससीजी और बिग ब्लॉक के बीच संयुक्त उद्यम ने सियाम सीमेंट समूह से भारत में पहली एफडीआई के लिए गुजरात का चयन किया है। नरेश साबू, प्रबंध निदेशक, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने एससीजी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के साथ कपडवंज में संयुक्त उद्यम संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण और आवश्यक परिश्रम पूरा कर लिया है। इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य तकनीकी-वाणिज्यिक ज्ञान साझा करना, निर्माण उद्योग में आपसी विकास और सहयोग को बढ़ावा देना और भारतीय बाजारों में नए युग की निर्माण सामग्री लाना है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *