जयपुर. श्याम इंडस्ट्रियल ने प्रोगार्ड प्लस ब्रांड के तहत सीपीवीसी पाइप एवं फिटिंग्स की राज्य में लॉन्चिग की। कंपनी के आशीष अग्रवाल ने बताया की श्याम इंडस्ट्रियल कोलकाता में 1960 से इस क्षेत्र में कार्यरत है। राजस्थान में कंपनी ने शिव शक्ति पॉलीमर्स को मुय वितरक नियुक्तकिया है। जो कि गत 24 वर्षो से इस क्षेत्र में कार्यरत है तथा ओरियन ब्रांड से पानी की टंकी, टुबिंग पाइप्स एवं अन्य उत्पाद बना रही है। शिव शक्ति पॉलीमर्स के नरेश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी का राजस्थान में हर जिले, तहसील में डीलर्स का विस्तृत नेटवर्क है जो ग्राहकों तक अपने उत्पादों को पहुंचाने का काम कर रहे है। श्याम प्रोगार्ड प्लस ब्रांड के उत्पाद आईएसआई मार्का प्राप्त है और विश्वस्तरिय तकनीक से निर्मित है। कंपनी द्वारा शुद्ध दाने का प्रयोग किया जाता है जो की यूएसए से आयातित है। यह कच्चा माल उच्च तापीय विरोधी के साथ जंग विरोधी एवं पचास सालों तक सुचारु रूप से कार्य करने की क्षमता रखता है। इन उत्पादों का उपयोग गरम एवं ठंडे दोनों प्लंबिंग कार्य में किया जा सकता है।
