रविवार, अप्रैल 13 2025 | 01:43:47 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / श्रीराम फाइनेंस के उपाध्यक्ष उमेश रेवणकर का आरबीआई की रेपो रेट में कटौती पर बयान

श्रीराम फाइनेंस के उपाध्यक्ष उमेश रेवणकर का आरबीआई की रेपो रेट में कटौती पर बयान

New delhi. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के निर्णय पर श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री उमेश रेवणकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

 

उन्होंने कहा, “हम आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के फैसले का स्वागत करते हैं — यह एक समयानुकूल और सकारात्मक कदम है, जो आर्थिक पुनरुद्धार को समर्थन देता है, तरलता की स्थिति को आसान बनाता है और एक चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण में उधारकर्ताओं को आवश्यक राहत प्रदान करता है। यह निर्णय विशेष रूप से एमएसएमई और अनौपचारिक क्षेत्रों के लिए उत्साहजनक है, जहां ऋण की बेहतर पहुंच का व्यापक प्रभाव हो सकता है।”

 

“श्रीराम फाइनेंस में, यह निर्णय हमें हमारे ग्राहकों को अधिक किफायती वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने की अनुमति देता है, जिससे वे सतत विकास की ओर अग्रसर हो सकें। हम आरबीआई की स्ट्रेस्ड एसेट सेक्योरिटाइजेशन, को-लेंडिंग और गोल्ड लोन पर की गई दूरदर्शी नियामक पहलों की भी सराहना करते हैं। ये सुधार ज़मीनी हकीकतों की गहरी समझ को दर्शाते हैं और हमारे जैसे एनबीएफसी को भारत में समावेशी विकास को आगे बढ़ाने में सशक्त बनाते हैं।”

Check Also

जियो फाइनेंस देगा शेयर्स और म्यूचुअल फंड के बदले लोन

जियो फाइनेंस लिमिटेड ने डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज में कदम रखा, जियोफाइनेंस ऐप से मात्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *