जयपुर। सीमेंट और विधुत उत्पादन में एक अग्रणी कंपनी श्री सीमेन्ट लिमिटेड (shree cement limited) एक कॉर्पोरेट धराने के रूप में विभिन्न प्रयासो से कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के साथ सहयोग कर रहा है। कंपनी ने अब तक कुल 12,500 से अधिक सिलेण्डर भरकर उपलब्ध करवाये है जो कि मथुरा दास माथुर अस्पताल जोधपुर (Mathura Das Mathur Hospital Jodhpur), महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर (Mahatma Gandhi Hospital Jodhpur), राजकीय बांगड़ अस्पताल पाली (Government Bangar Hospital Pali) आदि में प्रदान किए गए है। इसी तरह से छतीसगढ़ स्थित प्लांट से भी निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सिलेण्डर भरकर अस्पातालों को उपलब्ध करवाये जा रहे है।
ग्रामीणों में जनजागरूकता कार्यक्रम
कंपनी ग्रामीणों में जनजागरूकता कार्यक्रम करके कोरोना के लक्षण, बचाव आदि के बारे में बताया जा रहा है। श्री सीमेन्ट (shree cement limited) द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में कपडे के हजारों मास्क निर्मित किए जा रहे है, जिन्हे ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया गया है। मास्क निर्माण से ग्रमीण महिलाओं को भी आर्थिक मदद मिल रही है। कोरोना से लडऩा है और इसे हराकर मानव जीवन को फिर से सामान्य करके आगे बढऩा है श्री सीमेन्ट (shree cement limited) के लिए मानवता सर्वोपरि है एवं श्री परिवार इसके लिए निरंतर प्रयासरत है।