अलवर। अलवर जल आंदोलन के तहत रविवार को जेएस फोरव्हील के राकेश फुलवानी के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने निदानी बांध के जीर्णोधार के लिए श्रमदान किया और साथ में बांध की भौगोलिक स्थिति का भी निरीक्षण किया| टीम ने जाना कि कैसे पेड़ों की जड़ पानी को रोक कर रखती है तथा पानी को शुद्ध करने का काम भी करती है| इस अवसर पर पूरी टीम के द्वारा डेढ़ सौ कट्टो को भर कर श्रमदान किया गया| साथ ही कट्टो के ऊपर मिट्टी लगाकर उसे और मजबूत बनाया गया| इस अवसर पर राकेश फुलवानी, राहुल खडोलिया, टेकचंद, नितिन शर्मा, जगत सिंह, संजय सैनी, विकी खडोलिया, जिनेंद्र चौहान सहित टीम के 40 सदस्य मौजूद रहे|
