रोहित शर्मा। अलवर जल आंदोलन की ओर से शनिवार को इमेज स्टडी पॉइंट के संचालक राकेश शर्मा व विद्यार्थियों के साथ निदानी बांध के जीर्णोधार के लिए श्रमदान किया। इस मौके पर वार्ड 8 के वर्तमान पार्षद दीनदयाल नायक, पूर्व पार्षद सुनील चौधरी भी मौजूद थे। निदानी बांध पर पूर्व निर्मित पाल को मजबूती देने के लिए पत्थरों की बाढ भी बनाई गई। कार्यक्रम में विशाल पारीक, करण गौड, कविश गुप्ता, आशीष सैनी, धर्मेंद्र, केशव, तरूण, सुनील, संजय, निखिल, मुकुल, दीपांशु, गणेश आदि मौजूद थे।
