यह भारत में JCB ब्रांड का पहला कार्ड है. SBI, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, सिटी यूनियन बैंक, TJSB बैंक और अन्य कई बैंक RuPay-JCB ग्लोबल कार्ड जारी करेंगे.
रणनीतिक साझेदारी का दूसरा चरण
देश में आने वाले JCB कार्ड के विदेशी सदस्यों के लिए 2017 में भारत में POS टर्मिनल्स और ATMs को इनेबल बनाया गया था. अब NPCI और JCB इस नए लॉन्च के साथ रणनीतिक साझेदारी के दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी हैं. नए RuPay-JCB ग्लोबल कार्ड की मदद से विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा.
स्पेशल कैशबैक प्रोग्राम
RuPay-JCB ग्लोबल कार्ड के लॉन्च कैंपेन के तौर पर NPCI और JCB मिलकर एक स्पेशल कैशबैक प्रोग्राम भी दे रहे हैं. इसमें कार्ड मेंबर्स भारत के बाहर POS ट्रांजेक्शंस पर 15 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. चुनिंदा पॉपुलर डेस्टिनेशंस थाइलैंड, सिंगापुर और UAE में ट्रांजेक्शंस पर भारतीय ट्रैवलर्स को अतिरिक्त 15 फीसदी कैशबैक यानी कुल 30 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा JCB अमेरिका, फ्रांस, ताइवान, कोरिया, हांक कांग, थाइलैंड, सिंगापुर में इन-सिटी कार्ड लॉन्ज्स, जिन्हें JCB प्लाजा लॉन्ज कहा जाता है और जापान में JCB प्लाजा जैसी इंटरनेशनल सर्विसेज देगी. इसके अलावा पूरी दुनिया में मर्चेंट प्रमोशंस होंगे.
पूरी दुनिया में करोड़ों जगहों पर हो सकेगा इस्तेमाल
लॉन्चिंग के मौके पर NPCI के MD व CEO दिलीप आस्बे ने कहा कि NPCI-JCB सहयोग रूपे कार्ड नेटवर्क के लिए मोस्ट वैल्यूड अलायंस है. हमारी साझेदारी से RuPay JCB Global Card होल्डर्स अपने कार्ड पूरी दुनिया में करोड़ों जगहों पर इस्तेमाल कर सकेंगे. कार्ड होल्डर चीन, जापान, हवाई, दुबई, सिंगापुर, हांग कांग, बैंकॉक और कोरिया में JCB लॉन्ज जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इस पहल से दोनों कंपनियां कस्टमर्स को हाई वैल्यू सर्विस देना जारी रखेंगी, विशेषकर विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों को. JCB Co. लिमिटेड और JCB इंटरनेशनल को. लिमिटेड के चेयरमैन व सीईओ इचिरो हामाकावा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि विदेश जाने वाले भारतीय ट्रैवलर्स की बढ़ती संख्या के साथ RuPay/JCB ग्लोबल कार्ड कस्टमर पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा.