नई दिल्ली. देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई श्लोका मेहता से होने जा रही है। श्लोका मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनी ब्ल्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक रसेल मेहता की बेटी हैं। 25 साल के आकाश अंबानी जहां रिलायंस जियो की पूरी जिम्मेदारी संभालते हैं, वहीं उनकी होने वाली पत्नी भी पीछे नहीं हैं। साल 2014 में श्लोका मेहता रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन की डायरेक्टर बनाई गई, जो उनके पिता की कंपनी रोली ब्ल्यू ग्रुप का एक भाग है। साथ ही श्लोका कनेक्ट फॉर संस्था की को-फाउंडर भी हैं। ये संस्था गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) की मदद करने का
काम करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्लोका मेहता की नेट वर्थ 180 लाख अमेरिकी डॉलर लगभग 120 करोड़ रुपए है। यहीं नहीं श्लोका को लग्जरी कारों का भी शौक है। श्लोका के पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज और बेंटले जैसी लग्जरी कारें हैं। उनकी सलाना आय 7 करोड़ रुपए है। उन्होंने हाल में ही एक नई बेंटले कार खरीदी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो श्लोका की आय में लगभग 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
