हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शर्लिन ने बताया कि ये बात 2016 की है। मुझे याद है कि मैंने राम गोपाल वर्मा को व्हाट्सएप पर अपनी फोटोज भेजते हुए लिखा था, ‘सर, दिस इज शर्लिन चोपड़ा। ये मेरी फोटोज हैं। ये मेरा वर्क प्रोफाइल है। क्या आप मुझे बता सकते हैं कि अभी आप किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं? मैं आपके प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाना पसंद करूंगी, क्योंकि मुझे आपकी रंगीला, सत्या, कंपनी जैसी फिल्में बहुत पसंद आईं।’ तभी तुरंत उनका (राम गोपाल वर्मा) जवाब आया। उन्होंने कहा, ‘ये मेरी स्क्रिप्ट है, इसे पढ़ें और इस पर अपना फीडबैक दें।’ मैंने स्क्रीप्ट पढ़ी, लेकिन इसमें कोई स्टोरी नहीं थी। शर्लिन ने आगे बताया कि मैंने पूछा, ‘सर, इसमें कोई स्टोरी नहीं है। इसमें सिर्फ सेक्स सीन्स हैं। क्या आप मुझे इसका प्लॉट बता सकते हैं?’ इस पर उन्होंने कहा, ‘बस यही है। जो मैंने तुम्हें भेजा है, उसी में सब कुछ है।’ फिर मैंने कहा, ‘सर, ऐसा कैसे हो सकता है? एक था राजा एक थी रानी। राजा ने किया रानी के साथ सेक्स, खत्म हुई कहानी। ये ऐसे कैसे हो सकता है?’ तब वर्मा ने रिप्लाई किया, ‘अगर तुम इसे करने में कंफर्टेबल हो, तो मुझे बता देना। फिर हम इस पर काम करते हैं।’