नई दिल्ली. जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं सोशल मीडिया पर राजनीतिक अभियान भी तेजी से बढ़ रहा है। इस अभियान के दुरुपयोग से फर्जी खबरों और गलत जानकारियों के प्रसार को रोकने की कोशिश है। लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर सख्त प्रावधान किए हैं। वहीं इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकांउट की जानकारी आयोग को देनी होगी। सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिये आयोग ने लोकसभा चुनाव में पहली बार ये कदम उठाया है। साथ ही आयोग सोशल मीडिया पर दिए गए विज्ञापनों पर नजर रखेगा। इसके लिए शिकायत अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी।
