नई दिल्ली. शाहरुख खान को ग्लोबल स्टार कहा जाता हैं। वे ह्यूज जैकमैन और ब्रैड पिट जैसे हॉलीवुड सितारों के साथ भी नजऱ आ चुके हैं। हाल ही में शाहरुख ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट डीजे स्नेक के साथ मुलाकात की। इससे पहले डीजे मार्शमैलो ने बॉलीवुड कंपोजर प्रीतम के साथ मिलकर एक म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किया था। इस म्यूजिक वीडियो का नाम बीबा था और इस वीडियो में शाहरुख नजऱ आए थे। उन्होंने हाल ही में सेलेना गोमेज और ओजुना के साथ टाकी टाकी सॉन्ग रिलीज़ किया था। ये गाना सुपरहिट भी साबित हुआ।
