शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 01:55:04 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / शाहिद कपूर ने जमकर उठाया मॉर्निग राइड का लुफ्त
Shahid Kapoor fiercely enjoyed the morning ride

शाहिद कपूर ने जमकर उठाया मॉर्निग राइड का लुफ्त

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में मॉर्निग बाइक राइड का लुफ्त उठाते नजर आए। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम (Shahid Kapoor Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वह बाइकर जैकेट, पैंट और बूट पहने फुल टशन में दें दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “मॉर्निग राइड।”

10 लाख लाइक्स मिल चुके

इस पोस्ट को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अब तक कुल 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। अभिनेता को अगली बार फिल्म ‘जर्सी’ (Movie Jersey) में देखा जाएगा। जर्सी (Movie Jersey) इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस वर्जन को भी गौतम तिन्नानुरी ही निर्देशित कर रहे हैं।

बिना कपड़ों के गोवा बीच पर दौड़े एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन, FIR दर्ज

Check Also

सलमान खान ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Mumbai. सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *