नई दिल्ली। कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में इस जानलेवा संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य संबंधी दो महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना अनिवार्य हो गया है। एक तो हाथों की साफ-सफाई और दूसरा उन सतहों को हाइजिन रखना जिन्हें हम अक्सर स्पर्श करते हैं। इस प्रक्रिया को अधिक आसान और बहुत प्रभावी बनाने के लिए आईटीसी के प्रमुख हाइजीन ब्रांड सेवलॉन ने सेवलॉन सरफेस डिसइंफेक्टेंड स्प्रे पेश करने की घोषणा की है।
इस्तेमाल में आसान
यह स्प्रे घर में मौजूद वायरस, बैक्टीरिया, फफूंद और फंगस जैसे 99.99 फीसदी कीटाणुओं का सफाया करता है। यह एच1एन1ए रोटावायरस तथा नोरोवायरस जैसे सामान्य संक्रमण को भी खत्म करता है। इस उत्पाद के प्रभावशाली तत्व कुछ एंटीबायोटिक प्रतिरोधी कीटाणुओं को भी खत्म करते हैं। अत्यधिक संपर्क वाली सतहों पर सिर्फ एक बार इसे स्प्रे करें। इसके बाद सतह को पोंछने की भी जरूरत नहीं है। आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर के डिविजनल चीफ एक्जीक्यूटिव समीर सत्पथी ने कहा कि सेवलॉन ने कोविंड-19 से मुकाबले के इस अप्रत्याशित दौर में प्रभावी उत्पाद पेश करने की रफ्तार बढ़ा दी है।