नई दिल्ली. अपनीे ग्राहक केंद्रित योजनाओं के अनुरूप बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में बहुत मूल्यों की घोषणा की है। बीएमडब्ल्यू सर्विस इन्क्लूसिव पैकेजेस अब बीएमडब्ल्यू वाहनों की पूरी शृंखला के लिए सर्वश्रेष्ठ ओनरशिप अनुभव प्रदान करते हैं। बीएमडब्ल्यू सर्विस इनक्लूसिव पैकेजेस पेट्रोल वैरिएंट्स के लिए 97 पैसा प्रति किलोमीटर और डीजल वैरिएंट्स के लिए 1.38 रुपए प्रति किलोमीटर जितने न्यूनतम खर्च से शुरू होने वाली सर्विस की पेशकश करते हैं। इसके अलावा अन्य सर्विस पैकेजेस की कीमत में 50 प्रतिशत तक की कमी आई है। ग्राहक अपनी पसंद की अवधि और माइलेज के अनुसार कई तरह के सर्विस प्लान्स चुन सकते हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट (एक्ट.) डॉ. हान्स क्रिस्टियन बारटेल्स ने कहा कि बीएमडब्ल्यू सर्विस इन्क्लूसिव व्हीकल चेक और स्टैंडर्ड स्कोप, इंजन ऑयल सर्विस, इंजन ऑयल टॉप-अप्स जैसे की एयर फिल्टर सर्विस, फ्यूल फिल्टर, माइक्रो फिल्टर, स्पार्क प्लग्स और ब्रेक फ्लूड्स कवर करता है। व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार, ग्राहक अवधि/माइलेजेस पर आधारित कई तरह के प्लान्स चुन सकते हैं।
Tags automobile news hindi news for BMW hindi samachar service inclusive package of BMW speed up
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …