जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कार्मिक की मृत्यु के उपरांत आश्रित द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन के 13 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से मृतक आश्रित परिवारों को संबल मिल सकेगा। गहलोत ने कार्मिक की मृत्यु उपरान्त निर्धारित अवधि निकलने के बाद बालिग होने के उपरांत 3 वर्ष तक की विलम्ब अवधि में शिथिलन के 10 प्रकरण तथा आवेदक के 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं करने के 3 प्रकरणों में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह षिथिलता दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बीते करीब 4 साल में अनुकम्पा नियुक्ति के 1333 प्रकरणों में षिथिलता प्रदान कर आवेदकों को राहत प्रदान की जा चुकी है। इस अवधि में 3787 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्तियां भी दी गई हैं।
Tags business hindi news business hindi samachar chief minister Ashok Gehlot Corporatepostnews hindi news hindi samachar jaipur hindi news मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Check Also
16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस, जयपुर में जुटेंगे समाचार पत्रों-मीडिया चैनलों के प्रतिनिधि
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है, …