जयपुर। मंगलम आनंदा के सीनियर सिटीजन 60+ क्रिकेट मैच का आयोजन 28 नवंबर गुरुवार की रात 8:30 बजे हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में टीम गोल्ड, जिसकी कप्तानी टी. के. कौल कर रहे थे, और टीम प्लेटिनम, जिसकी कप्तानी राकेश भटनागर ने की, आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर टीम प्लेटिनम ने फील्डिंग का निर्णय लिया। 10 ओवर के इस मुकाबले में टीम गोल्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम प्लेटिनम केवल 41 रन ही बना सकी। इस तरह गोल्ड टीम ने 28 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैच में राजेश भार्गव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर बी. एल. शर्मा और वरुण सिंह थे, जबकि थर्ड अंपायर एवं स्कोरर की जिम्मेदारी संजय आर्य और डॉ. हिमांशु शर्मा ने निभाई। देवेंद्र नरूका ने अपने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैच के बाद पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुरस्कार प्रायोजक के रूप में अशोक गुप्ता, जे. पी. गुप्ता, देवेंद्र श्रीवास्तव, और श्टी. के. कौल का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Check Also
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री ने विभागीय बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक ली
मोबाइल वेटरिनरी यूनिट के विशेष प्रचार प्रसार के दिए निर्देश,प्रदेश में गौ अभ्यारण्य स्थापित करने …