शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:08:45 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अमेजन सेल में 1.1 लाख से अधिक ऑर्डर मिले सेलर्स को
Sellers received more than 1.1 lakh orders in Amazon cell

अमेजन सेल में 1.1 लाख से अधिक ऑर्डर मिले सेलर्स को

बेंगलुरु। अमेजन (Amazon) की ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) को ग्रैंड शुरुआत मिली है। इस सेल में देश भर के लाखों ग्राहकों ने खरीदारी की है। अमेजन ने ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत प्राइम कस्टमर के लिए 16 अक्टूबर की आधी रात से की थी। वहीं इस सेल को 17 अक्टूबर को सभी के लिए शुरू कर दिया गया था। अमेजन के अनुसार ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल में शुरुआती 48 घंटों में सबसे अधिक शॉपर्स और सेलर्स ने भाग लिया है।

सेल में 1.1 लाख से अधिक ऑर्डर सेलर्स को मिले

अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा किए सेल में 1.1 लाख से अधिक ऑर्डर सेलर्स को मिले है, जिसमें से 66 प्रतिशत विक्रेता, 91 प्रतिशत नए ग्राहक, 66 प्रतिशत प्राइम साइन-अप छोटे शहरों से थे। इस बार ग्राहकों ने 5 भारतीय भाषाओं में खरीदारी की। सेल के दौरान सिर्फ 48 घंटों में भारत के 98.4 फीसदी से अधिक पिन-कोड से ऑर्डर प्राप्त हुए। अमेजन पर यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा उत्सव है।

अमेज़न प्राइम वीडियो : 5 भारतीय भाषाओं में 9 बहुप्रतीक्षित फिल्‍मों का ग्लोबल प्रीमियर करेगा

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *