बेंगलुरु। अमेजन (Amazon) की ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) को ग्रैंड शुरुआत मिली है। इस सेल में देश भर के लाखों ग्राहकों ने खरीदारी की है। अमेजन ने ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत प्राइम कस्टमर के लिए 16 अक्टूबर की आधी रात से की थी। वहीं इस सेल को 17 अक्टूबर को सभी के लिए शुरू कर दिया गया था। अमेजन के अनुसार ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल में शुरुआती 48 घंटों में सबसे अधिक शॉपर्स और सेलर्स ने भाग लिया है।
सेल में 1.1 लाख से अधिक ऑर्डर सेलर्स को मिले
अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा किए सेल में 1.1 लाख से अधिक ऑर्डर सेलर्स को मिले है, जिसमें से 66 प्रतिशत विक्रेता, 91 प्रतिशत नए ग्राहक, 66 प्रतिशत प्राइम साइन-अप छोटे शहरों से थे। इस बार ग्राहकों ने 5 भारतीय भाषाओं में खरीदारी की। सेल के दौरान सिर्फ 48 घंटों में भारत के 98.4 फीसदी से अधिक पिन-कोड से ऑर्डर प्राप्त हुए। अमेजन पर यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा उत्सव है।
अमेज़न प्राइम वीडियो : 5 भारतीय भाषाओं में 9 बहुप्रतीक्षित फिल्मों का ग्लोबल प्रीमियर करेगा