गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 10:28:59 PM
Breaking News
Home / राजकाज / आत्मनिर्भर भारत का मतलब दुनिया के लिए बंद हो जाना नहीं: प्रधानमंत्री मोदी
Self-reliant India does not mean closure for the world: PM Modi

आत्मनिर्भर भारत का मतलब दुनिया के लिए बंद हो जाना नहीं: प्रधानमंत्री मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra modi) ने इंडिया ग्लोबल वीक 2020 (India Globel week-2020) में कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Self-reliant India) का मतलब स्वयं तक सीमित होना या दुनिया के लिए बंद हो जाना नहीं है। इसका मतलब ‘सेल्फ सस्टेनिंग’ और ‘सेल्फ जेनरेटिंग’ होना है।

Indian medical industry ने दवाइयों की लागत की कम

पीएम मोदी (Prime Minister Narendra modi) ने कहा कि महामारी (Corona pandemic) ने एक बार फिर दिखाया है कि भारत की दवा इंडस्ट्री (Indian medical industry) सिर्फ भारत के लिए ही संपदा नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी है। भारत ने दवाइयों की लागत कम (Low cost of medicines) करने में अग्रणी भूमिका निभाई है, खासतौर से विकासशील देशों के लिए। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ भारत लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर वैश्विक महामारी के साथ लड़ रहा है, दूसरी ओर हमारा इतना ही ध्यान देश की अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य पर भी है।

India में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार (Central government) ने निरंतर प्रयास किया है कि कोरोना (Corona Virus) के इस समय में सामान्य जन की पीड़ा को साझा किया जाए, उसको कम किया जाए। प्रधानमंत्री (PM Narendra modi) ने आम जन की मदद संबंधी सरकारी याेजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अब मुफ्त राशन की इस योजना को नवंबर के अंत तक बढ़ा दिया गया है।

Check Also

Chief Minister approved: New hospitals will be opened in different areas of the state, various hospitals will be upgraded

प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *