मुबंई. मैदान के बाहर विवादों के चलते हार्दिक पंड्या देश के लिए कुछ मैच खेल नहीं पाए थे। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग लललल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने जो फॉर्म दिखाई है उससे चयनकर्ता काफी खुश हुुए। इंग्लैंड में 30 मई से वल्र्ड कप शुरू होने वाला है। पंड्या ने बुधवार को चेन्नई के खिलाफ आठ गेंदों पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली। राष्ट्रीय चयन समिति के एक सदस्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बीते महीनों में जो हुआ वो दुर्भाग्यशाली था और पंड्या का इस आईपीएल में प्रदर्शन बताता है कि उन्होंने अपने अतीत को पीछे छोड़ दिया है।
