मुंबई। मैन्सवियर ब्राण्ड सलेक्टेड होमे ने भारत में सैफ अली खान को अपना ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया है। सलेक्टेड होमे के कलेक्शन में एजलैस क्लासिक से लेकर कन्टेपरेरी असेन्शियल्स जैसे स्ट्रीटवियर डेनिम, बीस्पोक टेलर्ड ब्लेजर, जैकेट, पिनस्ट्राइप सूट और सिगनेचर फुटवियर शामिल हैं। बेस्टसेलर इण्डिया के सीईओ एवं कंट्री हैड विनीत गौतम ने कहा कि सलेक्टेड होमे एक ऐसा ब्राण्ड है जो उच्च गुणवत्ता एवं स्थायित्व पर फोकस करता है। भारत में प्रीमियम मैन्सवियर कैटेगरी तेजी से विकसित हो रही है। सलेक्टेड फाइबर से लेकर अपने डिजाइनों तक में सकारात्मक बदलावों के साथ सलेक्टेड के प्रोडक्ट पेश किए जाते हैं।
