सोमवार, नवंबर 25 2024 | 06:28:04 AM
Breaking News
Home / रीजनल / बीज निगम अध्यक्ष ने भीलवाड़ा में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
Seed Corporation Chairman inspected inflation relief camp in Bhilwara, Chief Minister's Guarantee Card handed over to the beneficiaries

बीज निगम अध्यक्ष ने भीलवाड़ा में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

जयपुर। प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत प्रदान की गई है। प्रदेशवासियों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह बात राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर (State Seed Corporation President Dheeraj Gurjar) ने मंगलवार को भीलवाड़ा में कोटड़ी क्षेत्र के रासेड में महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान कही।

आमजन महंगाई की मार से परेशान

गुर्जर ने कहा कि देशभर में आज आमजन महंगाई की मार से परेशान है। महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से पात्रता के अनुसार 10 योजनाओं के द्वारा आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। सरकार के इस प्रयास से आमजन के चेहरों पर खुशी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, कामधेनु योजना के तहत दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए तथा लाभार्थियों से संवाद किया।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *